गौ तस्करों से कंधई पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश घायल, चार गिरफ्तार

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

कंधई थाना क्षेत्र के जैतीपुर ऊसर भूमि में मंगलवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे गोकशी की योजना बना रहे चार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुखबिर की सूचना पर पहुंचे एसओ गुलाब चंद्र सोनकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब उन्हें घेरने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश हसमत उल्लाह उर्फ लक्खू (निवासी: रामपुर कुर्मियान) के पैर में गोली लग गई।मुठभेड़ के बाद घायल हसमत उल्लाह सहित उसके भाई मुजीब अहमद, अनीश अहमद (निवासी: मुबारकपुर) समेत कुल चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को पहले सीएचसी बेलखरनाथ धाम ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध पूर्व में भी गोवध, पशु क्रूरता अधिनियम, अवैध हथियारों का प्रयोग और संगठित आपराधिक गतिविधियों से संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मनोज रघुवंशी ने बताया कि ये सभी बदमाश गौ तस्करी के कई मामलों में वांछित चल रहे थे। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य विधिक कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button