राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर संग्रामपुर में सेवा और समर्पण का आयोजन

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संग्रामपुर क्षेत्र में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सेवा और बलिदान को समर्पित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।आज ही के दिन वर्ष 1991 में राजीव गांधी की एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी। इस दुखद अवसर को याद करते हुए संग्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मरीजों को निस्वार्थ भाव से फल वितरित किए। राजीव गांधी की छायाप्रति पर माल्यार्पण कर उनके जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष हीरामन कनौजिया, वरिष्ठ नेता बृजेश मिश्रा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वृजेंद्र सिंह लोहा, नेता शिवेन्द्र सिंह, न्याय पंचायत अध्यक्ष दिलीप तिवारी सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।ब्लॉक उपाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने बताया कि 21 मई 1991 अमेठी सहित पूरे भारत के लिए अत्यंत दुखद दिन था, जब देश ने अपने युवा और दूरदर्शी नेता को खो दिया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि सेवा और बलिदान की भावना का प्रतीक है।मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर राजीव गांधी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।इस कार्यक्रम में वाहिद अली, सुनील सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, शिवेन्द्र विक्रम सिंह, मनोज सिंह, राकेश मौर्या, शिवकुमार उपाध्याय, राम बदल समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।