बिजली कटौती से मचा हाहाकार, भीषण गर्मी में तड़प रहे लोग

गाँव लहरिया न्यूज़,संग्रामपुर/अमेठी

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ द्वारा तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने के बाद संग्रामपुर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सोमवार दोपहर 2:00 बजे से बिजली गुल है, जिससे 40 डिग्री से अधिक तापमान में जनता बेहाल है।पंखे, कूलर और एसी ठप हो गए हैं। पेयजल संकट गहराता जा रहा है क्योंकि टंकियां सूख चुकी हैं। दिनभर लोग किसी तरह गर्मी झेल रहे हैं, लेकिन रात में अंधेरे और उमस से हालत और भी खराब हो सकती है।

बड़गांव फीडर के अंतर्गत आने वाले बड़गांव, कंसापुर, सरैया बड़गांव, पुन्नपुर, सरैया कनू, कनू आदि गांवों में हजारों परिवार बिजली कटौती से प्रभावित हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि न सिर्फ घरेलू कामकाज ठप पड़ा है, बल्कि बच्चों की पढ़ाई और मरीजों को भी भारी दिक्कतें हो रही हैं।जब इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि संविदा कर्मी हड़ताल पर हैं, लेकिन बिजली आपूर्ति सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सुरेश कुमार व यशवंत सिंह को नामित किया गया है, जो व्यवस्था सुधारने के लिए लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button