पट्टी तहसील परिसर में गंदगी और सांडों का आतंक, अधिवक्ता परेशान
पुरानी कोर्ट में सांडो का कब्ज़ा

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
तहसील परिसर के अंदर स्थित पुरानी कोर्ट में गंदगी और अव्यवस्था का माहौल बन गया है, जिससे अधिवक्ता परेशान हैं। कोर्ट परिसर में जानवरों का जमावड़ा हो गया है, जिसमें छुट्टा सांडों ने अपना अड्डा बना लिया है। सांडों के गोबर और मूत्र से पूरे क्षेत्र में बदबू फैली रहती है, जिससे अधिवक्ताओं का काम करना मुश्किल हो गया है।अधिवक्ताओं पारसनाथ मिश्रा, सुदीप तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, अशोक पाण्डेय और लोकेश सिंह ने बताया कि जानवरों की गंदगी के कारण परिसर में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। वे लंबे समय से इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है।अधिवक्ताओं ने यह भी शिकायत की कि तहसील का मुख्य द्वार रात में खुला रहता है, जिससे असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है। चौकीदार भी अपनी ड्यूटी छोड़कर घर जाकर सो जाता है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते हैं।अधिवक्ताओं ने प्रशासन से अपील की है कि तहसील परिसर में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाए और छुट्टा जानवरों को हटाया जाए, ताकि न्यायिक कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न हो।