ग्राम सभा की भूमि पर फर्जी कब्जे का आरोप, जिलाधिकारी से जांच और कार्रवाई की मांग
पट्टी तहसील क्षेत्र के ग्राम पूरे पाण्डेय गांव का है मामला

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी तहसील क्षेत्र के ग्राम पूरे पाण्डेय के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर गांव सभा की भूमि पर फर्जी तरीके से कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
क्या है पूरा मामला?
ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम सभा पूर पाण्डेय के गाटा संख्या 02610 रकबा 0.1260 हेक्टेयर एवं गाटा संख्या 237ग रकबा 0.0660 हेक्टेयर भूमि, जो असंक्रमणीय संपत्ति है, पर कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों ने फर्जी तरीके से नाम दर्ज करवा लिया है। यह भूमि अब तक खाली और सुरक्षित रही थी तथा इसके निकट एक पुराना सार्वजनिक रास्ता भी मौजूद था, जिस पर आवागमन के लिए खड़ंजा डलवाया गया था।
क्या है आरोप?
प्रार्थीगण ने आरोप लगाया कि दिनांक 2 अप्रैल 2024 को आरोपियों ने जेसीबी मशीन से उक्त सार्वजनिक रास्ते को खुदवाकर समाप्त कर दिया। जब ग्रामवासियों ने मौके पर विरोध किया, तो पुलिस बल एवं दीवानगंज चौकी केपुलिस बल के हस्तक्षेप से विवाद शांत कराया गया। इसके अतिरिक्त आरोप लगाया गया कि विपक्षीगण ने ग्राम सभा के अन्य गाटा संख्या 395ख रकबा 0.1260 हेक्टेयर भूमि पर भी अवैध कब्जा कर लिया है।
जिलाधिकारी से की शिकायत
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में चेतावनी दी कि यदि समय रहते फर्जी इजाफा निरस्त कराकर अवैध कब्जा हटवाया नहीं गया, तो गांव में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि विपक्षीगण पूर्व में भी ग्राम खूझीकला में ग्राम सभा की भूमि पर फर्जी तरीके से कब्जा कर चुके हैं, जिसे जांच के बाद निरस्त किया गया था।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि तत्काल जांच कराते हुए ग्राम सभा की संपत्ति को सुरक्षित किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।