बांस की कोठी में लगाई आग, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

कधंई थाना क्षेत्र के दूला पुर गांव में बृहस्पतिवार को कुछ अराजक तत्वों ने एक किसान की बांस की कोठी में आग लगा दी। इस घटना में कोठी के पास लगे आम, महुआ और अमरूद के कई छोटे-छोटे फलदार पौधे जलकर राख हो गए।पीड़ित अखिलेश कुमार यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने खेत के पास स्थित बांस की कोठी में जानबूझकर आग लगाई। जब उन्होंने इसका विरोध किया और आरोपियों से उलाहना दी, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।घटना के बाद अखिलेश कुमार ने गांव के चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर कधंई थाना में दी है और उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ग्रामीणों के अनुसार, घटना के समय खेत में कोई मौजूद नहीं था, जिससे आग तेजी से फैल गई और फलदार पौधों को भारी नुकसान हुआ। पीड़ित ने प्रशासन से नुकसान का मुआवजा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button