10 अगस्त से शुरू होगा कृमि मुक्ति अभियान, स्वास्थ्य विभाग ने निकाली जागरूकता रैली
बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली

गाँव लहरिया न्यूज़/संग्रामपुर, अमेठी
बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग 10 अगस्त से कृमि मुक्ति अभियान शुरू करने जा रहा है। इस अभियान के तहत 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। यह वर्ष का दूसरा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस है।
स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर से निकली रैली
अभियान को सफल बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर के प्रभारी डॉ. संतोष सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्वास्थ्यकर्मियों ने ग्रामीणों को पेट में कीड़े होने से होने वाले नुकसान और दवा खिलाने के फायदे बताए।डॉ. सिंह ने बताया कि 10 से 14 अगस्त तक अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों और आसपास के किशोरों को एल्बेंडाजोल की गोली दी जाएगी।स्वास्थ्य टीम ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए दवा अवश्य खिलाएं।कार्यक्रम में स्वास्थ्य टीम और अभिभावक मौजूद रहे।