करंट की चपेट में आने से भैंसे की दर्दनाक मौत

बिजली विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में रोष, किसान पर टूटा दुख का पहाड़

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

गांव कोहराव में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में घास चर रहे किसान का भैंसा टूटे बिजली के तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।

गांव निवासी और पीड़ित जोखू राम वर्मा ने बताया कि सुबह उनका भैंसा खेत में घास चर रहा था। इसी दौरान बिजली का तार टूटकर नीचे गिरा और भैंसा उसकी चपेट में आ गया। तेज करंट लगने से भैंसा मौके पर ही झुलस गया और उसकी मौत हो गई।गांव के ही लोकेश दुबे ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि,”अगर विभाग समय रहते गांव में केबल का काम पूरा कर देता और खुले तारों को हटा देता, तो इतनी बड़ी घटना न होती।”गांव के ग्रामीणों ने कहा कि कई बार विभाग को इस बारे में जानकारी दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।भैंसे की मौत के बाद किसान जोखू राम वर्मा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव में घटना के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है।

घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान पुत्र सोनू तिवारी, घनश्याम यादव, इंद्रमणि तिवारी, सुरेश चंद पांडे, दयाराम वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा और भोले तिवारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की कि पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिया जाए और खुले तारों को तुरंत सुरक्षित किया जाए।

Related Articles

Back to top button