मिशाल : जब नेताओं ने नहीं सुनी तब ग्रामीणों ने खुद जगमगाया जगदीशगढ़ चौराहा

दो साल की मांग पर नहीं हुई सुनवाई, जनप्रतिनिधियों को दिखाया आइना

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के जगदीशगढ़ तिराहे पर ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से अस्थाई लाइट लगाकर जनप्रतिनिधियों को आइना दिखा दिया। दो साल से ग्रामीण हाई मास्ट या सोलर लाइट की मांग कर रहे थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

श्रद्धालु अंधेरे में गुजरते रहे, नेता मौन

यह तिराहा पौराणिक स्थल बाबा बेलखरनाथ धाम और ब्लॉक सीएचसी के पास स्थित है। सावन के महीने में नाग पंचमी पर हजारों कांवरिए और श्रद्धालु यहां रुकते हैं, लेकिन शाम ढलते ही चारों तरफ अंधेरा छा जाता था।ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर सांसद एसपी सिंह पटेल, पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता और विधायक राम सिंह पटेल तक से लिखित मांग की थी, लेकिन दो साल में भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई।

आपसी सहयोग से हुआ चौराहा रोशन

शुक्रवार को ग्रामीणों ने खुद बाबा बेलखरनाथ धाम रोड स्थित गेट पर अस्थाई लाइट लगाई।इस पहल में विनोद सिंह (दीवानगंज), देवेंद्र मिश्रा, अतुल पांडे, मुकेश रावत, देवमल त्रिपाठी, अमरनाथ तिवारी और ननकू वर्मा सहित कई ग्रामीणों ने योगदान दिया।स्थानीय लोगों का कहना है कि नेताओं की लापरवाही शर्मनाक है। अब ग्रामीणों की पहल से चौराहा रोशन हुआ है और श्रद्धालुओं को राहत मिली है।

Related Articles

Back to top button