कालिकन धाम सब्जी मंडी में लगेगी हाई मास्क लाइट, हुआ स्थल पूजन

गाँव लहरिया न्यूज़/संग्रामपुर (अमेठी)

अमेठी लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा अमेठी-186 के पवित्र कालिकन धाम में हाई मास्क लाइट लगाने के लिए गुरुवार को स्थल पूजन किया गया। यह लाइट कालिकन धाम मंदिर के उत्तर दिशा स्थित सब्जी मंडी को प्रकाशमान करेगी।स्थल पूजन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव सिंह की अगुवाई में और ब्लॉक अध्यक्ष संग्रामपुर बृजेश मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान वरिष्ठ नेता राजीव सिंह ने बताया कि”लोकसभा क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सांसद किशोरी लाल शर्मा के प्रयासों से हाई मास्क लाइट लगाई जा रही है। इसी क्रम में कालिकन धाम सब्जी मंडी में लाइट लगाने के लिए स्थल पूजन किया गया है।”उन्होंने बताया कि यह लाइट सप्ताह भर के भीतर चालू हो जाएगी, जिससे सब्जी मंडी अंधेरे से उजाले में बदल जाएगी।इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बलराम वर्मा, राकेश मौर्य, शिवेंद्र प्रताप सिंह, राधेश्याम सिंह, विनोद सिंह सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button