परिवार संग पहुंचे सेवानिवृत्त बीडीओ का उपहार देकर हुआ भावपूर्ण विदाई समारोह

गाँव लहरिया न्यूज़ संग्रामपुर, अमेठी।

विकास खंड संग्रामपुर में तैनात खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) शिव पूजन भारतीया का गुरुवार को विकास भवन सभागार में उपहार देकर भावपूर्ण विदाई की गई। इस मौके पर वे अपने पूरे परिवार के साथ उपस्थित रहे।विदाई समारोह में डीसी मनरेगा शेर बहादुर, डीपीआरओ मनोज त्यागी, डीडीओ वीरभान सिंह, बीडीओ विनय वर्मा, बृजेश सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।डीसी मनरेगा शेर बहादुर ने कहा कि संग्रामपुर में भारतीया की तीन वर्षीय सेवा उत्कृष्ट रही। डीडीओ वीरभान सिंह ने कहा कि आज एक जिम्मेदार और समर्पित अधिकारी हमसे अलग हो रहा है। बीडीओ विनय वर्मा ने बताया कि उनका मार्गदर्शन हमेशा प्रेरणादायी रहा। वहीं एडीओ पंचायत शशिकांत सिंह ने कहा कि ब्लॉक कार्यालय के सभी कर्मचारियों को अपना परिवार मानने का गुण उनके कार्यकाल को यादगार बना गया।सेवानिवृत्त बीडीओ शिव पूजन भारतीया ने भावुक होकर कहा कि संग्रामपुर के लोगों और जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग व स्नेह मिला, जिससे यह कार्यकाल बहुत जल्दी बीत गया।विदाई समारोह में उनकी पत्नी, पुत्रियां और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button