ब्लॉक भवन की हुई साफ-सफाई, नवागत बीडीओ का इंतजार

गाँव लहरिया न्यूज़/संग्रामपुर (अमेठी)
लगभग तीन वर्षों तक लगातार उत्कृष्ट उपस्थिति के साथ जनसेवा देने वाले खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) संग्रामपुर शिवपूजन भारतीय आज सेवानिवृत्त हो गए। उनकी विदाई जिला स्तरीय अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई।उनके स्थान पर नवागत बीडीओ के आगमन से पहले आज ब्लॉक भवन संग्रामपुर में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया।छत पर जमी सूखी पत्तियों के ढेर हटाए गए, जिससे बारिश का पानी अब नालियों से निकल सके।बीडीओ कार्यालय का हुलिया बदला, जहां लंबे समय से खराब पड़े पंखे और लाइट जमीन पर गिरे मिले।फिलहाल कार्यालय के कर्मचारी नवागत बीडीओ के चार्ज लेने से पहले कक्ष को मेनटेन करने और भवन को व्यवस्थित करने में जुटे हैं।