रानीगंज विधायक आर.के. वर्मा पर मुकदमा दर्ज, स्कूल में बिना अनुमति ‘पीडीए पाठशाला’ लगाने का आरोप

गाँव लहरिया न्यूज़/रानीगंज
रानीगंज विधायक आर.के. वर्मा पर प्राइमरी स्कूल परिसर में बिना अनुमति राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला विकास खंड गौरा के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर कला (द्वितीय) से जुड़ा है।जानकारी के अनुसार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ के आदेश पर खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरा अमित कुमार दुबे ने फतनपुर थाने में लिखित तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि विधायक वर्मा अपने सहयोगियों शेर बहादुर यादव और अमरपाल यादव के साथ 1 अगस्त को जबरन विद्यालय परिसर में घुस गए।
तहरीर के मुताबिक—
स्कूल का ताला तोड़कर प्रवेश किया गया।
बच्चों को बहला-फुसलाकर लाया गया और राजनीतिक दल का बैनर-पोस्टर लगाया गया।
अवैधानिक तरीके से ‘कार्यक्रम/पाठशाला’ चलाई गई।
इस दौरान बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई और विद्यालय का राजनीतिकरण हुआ।बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और शासनादेश की अवहेलना करार दिया है।शिक्षा विभाग की रिपोर्ट पर फतनपुर पुलिस ने विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।