प्रतापगढ़: वृद्धाश्रम में 105 वर्षीय बाबा जयराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
एलायंस क्लब इंटरनेशनल और वृद्धाश्रम परिवार का संयुक्त आयोजन, 11 किलो का केक काटकर मनाया गया ऐतिहासिक क्षण

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जनपद के महुली स्थित वृद्धाश्रम में आज एक ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण साक्षी बना, जब वहां निवासरत 105 वर्षीय बाबा जयराम का जन्मोत्सव पूरे सम्मान और भव्यता के साथ मनाया गया। एलायंस क्लब इंटरनेशनल एवं वृद्धाश्रम परिवार के संयुक्त आयोजन में अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सुमित पवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।बाबा जयराम ने सभी अतिथियों के साथ 11 किलो का केक काटकर अपना 105वां जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी, समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, सभासद दीपक कुमार सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता, व्यापारी और नागरिक मौजूद रहे।”आज का दिन प्रतापगढ़ वृद्धाश्रम के लिए ऐतिहासिक है,” – ऐसा कहना था अपर जिला जज श्री सुमित पवार का। उन्होंने कहा, “बाबा जयराम हम सबके लिए प्रेरणा हैं। इतनी उम्र में भी उनका जीवंत उत्साह सभी वृद्धजनों को एक नई ऊर्जा देता है।”समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, जिन्होंने वृद्धाश्रम में 80 से अधिक बुजुर्गों की सेवा को अपना धर्म बना रखा है, ने कहा, “हनुमानजी की कृपा से मुझे यह सौभाग्य प्राप्त है कि मैं इतने पूज्य माता-पिताओं के जन्मोत्सव और सेवा का अवसर पा रहा हूँ।”समाज कल्याण अधिकारी ने बाबा जयराम को “पूरे समाज का मार्गदर्शक” बताया और आयोजन को “एक प्रेरणादायक पहल” कहा।कार्यक्रम में रेखा उमरवैश्य, नंदनी उमरवैश्य, प्राची गुप्ता समेत अनेक महिलाएं व युवजन भी शामिल हुए और बाबा जयराम को पुष्प, उपहार व शुभकामनाएँ अर्पित कीं।