WEDONE शराब तस्करी पर करारा प्रहार 35 लाख की शराब जब्त, कोतवाल अर्जुन सिंह की टीम ने शराब तस्करों को दबोचा
लाई की बोरियों के बीच अवैध शराब छिपाकर ले जा रहे थे बिहार
गाँव लहारिया न्यूज/प्रतापगढ़
सोमवार की सुबह SOG टीम और पट्टी कोतवाली की सतर्कता से शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा गया । अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए । शुक्रवार देर रात शराब तस्करलाई की बोरियों के बीच अवैध शराब छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक बरामद किए गए शराब की कीमत करीब करीब 35 लाख रुपए बताया जा रहा है । पकडे गए अभियुक्तों से मिली जानकारी के अनुसार शराब हरियाणा राज्य से बिहार ले जाई जा रही रही थी आपको बता दें की बिहार में शारब बंदी है लिहाजा शराब तस्करों की सबसे पसंदीदा जगह इस समय बिहार बन गयी है जहाँ पर शराब की मुंह मांगी कीमत मिलती है। अवैध शराब तस्करी करने वाले एक टाटा ट्रक वाहन में लदी 350 पेटी अवैध शराब के साथ दो 02 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए जिसमें दोनों सुलतानपुर जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
नवनियुक्त कोतवाल अर्जुन सिंह के मुखबिर की सटीक सूचना पर मिली बड़ी सफलता
जनपद प्रतापगढ़ में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में अवैध शराब/अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में सोमवार को दिन में कोतवाली पट्टी के प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह अपनी टीम व स्वाट टीम प्रभारी सुनील यादव की सयुंक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कलियानापुर नहर पुलिया के पास से हरियाणा राज्य से बिहार में अवैध शराब तस्करी की जा रही एक टाटा ट्रक वाहन संख्या यूपी 60 टी 5128 में धान की लाई (चावल) की बोरियों के बीच अवैध अंग्रेजी शराब (मैकडाॅवेल्स/इम्पीरियल ब्लू) छिपाकर परिवहन करते हुए कुल 350 पेटी बरामद कर शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया । इस कार्य में पुलिस टीम की तरफ से प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह मय हमराह उ0नि0 रणविजय सिंह, उ0नि0 अजीत सिंह, मु0आरक्षी यज्ञनारायण, आरक्षी सोनू कुमार, आरक्षी गुलशन कुमार, आरक्षी आनन्द कुमार, आरक्षी अभिषेक सिह, आरक्षी पवन अवस्थी, आरक्षी राजेश सिंह। एवं स्वाट टीम की तरफ से उ0नि0 सुनील यादव मय हमराह मु0आरक्षी पंकज दुबे, मु0आरक्षी महेन्द्र प्रताप, मु0आरक्षी आलोक सिंह, आरक्षी श्रीराम सिंह, आरक्षी जागीर, आरक्षी अरविन्द दुबे, आरक्षी सत्यम यादव, आरक्षी राजेन्द्र शामिल रहे।