गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

सत्रह महीने पहले शुरू हुआ वैवाहिक जीवन शनिवार को दर्दनाक मोड़ पर खत्म हो गया। बहू के मायके वालों की प्रताड़ना और रुपये की मांग से परेशान होकर किराना व्यवसाई जगत पाल सिंह ने अपनी दुकान के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी ने बहू सहित उसके परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

पूर्व प्रेमी से बात करने से मना किया तो बिगड़े रिश्ते

दिलीपपुर थाना क्षेत्र के दहेर खुर्द (सिसोदिया नगर) निवासी जगत पाल सिंह के बेटे कमल सिंह की शादी फरवरी 2024 में अंतू थाना क्षेत्र के भोजपुर रामनगर गांव निवासी संजना सिंह के साथ हुई थी। सास सोनलता सिंह का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही बहू का व्यवहार बदल गया। वह अपने पुराने प्रेमी से घंटों मोबाइल पर बात करती थी। जब ससुराल वालों ने इसका विरोध किया तो संजना ने झगड़ा करना और आत्महत्या की धमकी देना शुरू कर दिया।

जेवर और सामान लेकर मायके चली गई बहू

फरवरी 2025 में संजना ने अपनी चाची को बुलाया और ससुराल से लाखों रुपये के जेवर, कपड़े आदि लेकर मायके चली गई। बहू को मनाने के प्रयास में ससुर भोजपुर गए लेकिन उसने लौटने से इनकार कर दिया। दोनों पक्षों के बीच पंचायत के बाद पांच लाख रुपये के दो चेक वापस किए गए और जिला कचहरी में स्टांप पर लिखापढ़ी कर समझौता किया गया कि कोई पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करेगा।

समझौते के बाद भी मुकदमा दर्ज, रुपये की मांग

समझौते के दस दिन बाद ही बहू ने पति, सास और देवर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि इसके बाद संजना के चाचा और मां बार-बार रुपये की मांग करते रहे और धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो फर्जी केसों में फंसा दिया जाएगा।

सुसाइड नोट में लिखा- “बहू और मायके वालों ने जीना मुश्किल कर दिया”

23 जून को जगत पाल सिंह रोज की तरह भोजन के बाद अपनी दुकान पर सोने चले गए। सुबह काफी देर तक घर न लौटने पर परिजन दुकान पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। किसी तरह दरवाजा खोला गया तो अंदर जगत पाल का शव फंदे से लटका मिला। दुकान में मिले रजिस्टर पर लिखा था, “बहू और उसके मायके वालों की फर्जी शिकायतों और रुपये की जबरन वसूली से तंग आकर जान दे रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार यही लोग हैं।”

बहू सहित चार पर मुकदमा दर्ज

तेरहवीं के बाद मृतक की पत्नी सोनलता सिंह ने दिलीपपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने बहू संजना सिंह, उसकी मां माधुरी सिंह, चाचा दशरथ सिंह और चाची सुमित्रा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष दिलीपपुर शत्रुघ्न वर्मा ने बताया कि “मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है।”

 

Related Articles

Back to top button