जलभराव से परेशान लोग, नाली निर्माण की उठी मांग
समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर की कार्यवाही की मांग

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
तहसील पट्टी क्षेत्र के ग्राम सभा तरदहा में जलनिकासी की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अधूरी नाली के कारण मोहल्ले के लोग परेशान हैं। बरसात में सड़क पर गंदा पानी भरने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द पक्की नाली निर्माण की मांग की है।ग्राम कुम्हियां निवासी अनीश कुमार खरे ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर दिलाया। उन्होंने बताया कि उनका मकान उडैयाडीह रोड पर स्थित है। मकान के सामने कुछ दूरी तक सरकारी नाली बनी हुई है, लेकिन बृजलाल यादव के घर से लेकर राकेश पांडेय के घर तक करीब 400 मीटर नाली का हिस्सा अधूरा है। इस वजह से मोहल्ले का गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है और बरसात में स्थिति और भी बिगड़ जाती है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क किनारे कई नए मकान बनने के बाद जलनिकासी की व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है। गंदगी और कीचड़ के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मामले पर ग्राम प्रधान हरिभूषण ओझा ने कहा कि समस्या उनके संज्ञान में है और जल्द ही नाली की सफाई कराई जाएगी। वहीं, यह क्षेत्र पट्टी नगर पंचायत सीमा से सटा हुआ है। इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि जल्द ही जल निकासी की उचित व्यवस्था कराई जाएगी।