सामाजिक समरसता से ही संभव है देश का विकास : कृपाशंकर सिंह

राजनीतिक स्वार्थ में कुछ लोग बढ़ा रहे मतभेद, ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई जरूरी

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

देश में सुख-शांति और विकास तभी संभव है जब सभी जाति और धर्म के लोग आपस में समरसता के साथ रहें। यह विचार महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री और भाजपा महाराष्ट्र के वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए कुछ लोग समाज में वैचारिक, भाषागत और जातिगत मतभेद फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार और एनडीए गठबंधन की राज्य सरकारें ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई कर रही हैं।कृपाशंकर सिंह से प्रदेश भाजपा कार्यालय में उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता पं. प्रदीप कुमार पांडेय ने सौजन्य मुलाकात की। पांडेय ने उन्हें स्नेहपूर्वक ‘चाचाजी’ कहकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व पुलिस अधीक्षक राम मोहन सिंह, श्याम राज सिंह, वरिष्ठ पत्रकार पं. उमेश पांडेय, राहुल सिंह, पं. राजकुमार मिश्र समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।बैठक में जातिगत और भाषागत दुर्भाव फैलाने वाले तत्वों से समाज को जागरूक रखने और सकारात्मक प्रयासों पर विस्तृत चर्चा हुई।

Related Articles

Back to top button