आईएएस बने सौम्य शर्मा का चिलबिला में हुआ भव्य स्वागत
हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन कर लिया आशीर्वाद, माता-पिता भी हुए सम्मानित

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में चयन के बाद सौम्य शर्मा का प्रथम आगमन पर चिलबिला स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भव्य स्वागत किया गया। मंदिर प्रांगण में सुबह से ही अधिवक्ता, व्यापारी, क्लब पदाधिकारी और समाजसेवी सौम्य के स्वागत के लिए जुटे रहे। मंदिर पहुंचने पर लोगों ने फूल-मालाओं से सौम्य शर्मा का अभिनंदन किया।
हनुमान जी का विधिवत पूजन-अर्चन, आरती उतारी
मंदिर पहुंचकर सौम्य शर्मा ने हनुमान जी महाराज का विधिवत पूजन-अर्चन किया और आरती उतारी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सफलता माता-पिता के आशीर्वाद और प्रभु हनुमान की असीम कृपा से ही संभव हो पाई है।
माता-पिता और सौम्य का हुआ अभिनंदन
मंदिर समिति के महासचिव एवं समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने सौम्य शर्मा को माता जी की चुनरी, हनुमान जी महाराज की प्रतिमा और पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सौम्य के पिता सुरेंद्र शर्मा और उनकी माता जी को भी सम्मानित किया गया।
सम्मान से गदगद हुए सौम्य
सौम्य शर्मा ने कहा, “मुझे जो सम्मान और स्नेह मिल रहा है, यह मेरे लिए जीवनभर प्रेरणा का स्रोत रहेगा। मैं सभी के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।
कार्यक्रम में श्याम बाबू, प्रभात कुमार, छेदीलाल, छोटेलाल, सुरेश चंद्र पांडे ‘नेताजी’, दिनेश शर्मा, संतोष तिवारी एडवोकेट, देवानंद, संतोष कुमार, सोनू महाराज, अवधेश उपाध्याय, प्रभात शर्मा, राकेश कुमार, अमन, गोलू, आदर्श, विवेक, शनि महाराज, सचिन कुमार, हरिओम पांडे, कुश उमरवैश्य समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।