पट्टी की इशिका खंडेलवाल ने सीए फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया जिले का मान

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी नगर निवासी पवन खंडेलवाल के परिवार में खुशियों का माहौल है। उनकी छोटी बेटी इशिका खंडेलवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) फाइनल प्रथम सत्र की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इशिका की इस उपलब्धि पर नगरवासियों, शुभचिंतकों और परिजनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।इशिका की सफलता की खबर मिलते ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। नगर के गणमान्य लोगों ने इस सफलता को पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बताया। इशिका ने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे उनके माता-पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन है। उन्होंने बताया कि लगन, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है।इधर, इशिका के पिता पवन खंडेलवाल ने कहा कि बेटी ने उनके साथ-साथ पूरे नगर का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने कहा कि “हमारी बिटिया बचपन से ही पढ़ाई में मेहनती और अनुशासित रही है। उसका यह सपना आज पूरा हुआ।”नगरवासियों ने इशिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह आगे चलकर समाज और देश के लिए प्रेरणा बनेगी।