आंवला की नगरी प्रतापगढ़ की डॉ. शिवानी मातनहेलिया को आम की उत्कृष्ट खेती के लिए प्रदेश स्तरीय सम्मान

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़।
आंवला के लिए देशभर में प्रसिद्ध प्रतापगढ़ जिले ने अब आम की उत्कृष्ट खेती के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाई है। जिले की डॉ. शिवानी मातनहेलिया को आम की बागवानी में नवीन तकनीक, श्रेष्ठ व गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है।लखनऊ में 4 से 6 जुलाई तक आयोजित वृहद “आम महोत्सव 2025” के दौरान प्रदेश के शीर्ष 13 किसानों और निर्यातकों को यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. शिवानी मातनहेलिया को आम की खेती में नवाचार और उत्कृष्टता के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।सम्मान प्राप्ति के बाद डॉ. शिवानी ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए इसलिए भी खास है क्योंकि यह उन्हें एक किसान के रूप में एक नई पहचान देता है। उन्होंने कहा, “हालांकि खेती और बागबानी में मेरे भाई श्री विशाल मातनहेलिया की मुझसे अधिक रुचि और निष्ठा है। वस्तुतः यह पुरस्कार उन्हीं के परिश्रम का परिणाम है। इसलिए मैं इस सम्मान को अपने भाई को समर्पित करती हूं।”डॉ. शिवानी ने यह भी कहा कि यह पुरस्कार पूर्वजों द्वारा लगाए गए बागों और उनके पुण्य प्रताप के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है।