पेड़ की डाल गिरने से टूटा 11 हजार वोल्ट का तार, बाल-बाल बचे ग्रामीण

गाँव लहरिया न्यूज़/संग्रामपुर, अमेठी
लगातार दो दिन की बारिश के बाद थाना संग्रामपुर क्षेत्र के कनूकोट गांव में बड़ा हादसा टल गया। रामबरन के घर के पीछे स्थित एक गूलर के पेड़ की भारी डाल टूटकर 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार पर गिर गई। डाल गिरने से तार टूटकर सड़क पर गिर पड़ा।सूचना पर पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद तार जोड़कर आपूर्ति बहाल की और क्षेत्र को सुरक्षित किया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली कि यह हादसा दिन में हुआ, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।मरम्मत के दौरान जैसे ही पेड़ की टूटी हुई डाल को हटाया गया, वह दूसरी लाइन पर गिर गई, जिससे दूसरा तार भी टूट गया। हालांकि मौके पर मौजूद बिजलीकर्मी रामसुख और प्रमोद कुमार ने तुरंत दूसरा तार भी जोड़ दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में पुराने और झुके हुए पेड़ विद्युत तारों के लिए खतरा बने हुए हैं। उन्होंने बिजली विभाग से ऐसे पेड़ों की समय पर छंटाई करने की मांग की है।