अमेठी-किठावर संपर्क मार्ग बाधित, वैकल्पिक पुल फिर टूटा

गाँव लहरिया न्यूज़/संग्रामपुर (अमेठी)।

थाना संग्रामपुर क्षेत्र में अमेठी-किठावर मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान बन रहे निर्माणाधीन पुल के लिए बनाया गया वैकल्पिक मार्ग बारिश के तेज बहाव में बह गया। इससे मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यदायी संस्था और लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही के चलते यह वैकल्पिक पुल दूसरी बार टूटा है। स्थानीय निवासी सोनू सिंह ने बताया कि पहले भी यह अस्थायी पुल बह गया था। उस समय शिकायत और मीडिया में खबर आने के बाद पुल की मरम्मत हुई थी, लेकिन लगातार दो दिन की बारिश ने विभागीय कार्य की पोल खोल दी और पुल फिर बह गया।इससे किठावर-विशेषरगंज मार्ग का संपर्क पूरी तरह कट गया। इसी तरह कालिकन-अमेठी मार्ग पर टिकरिया के पास भी निर्माणाधीन पुल के पास बनाया गया वैकल्पिक मार्ग बरसात में कमजोर पड़ गया है।सोमवार होने के कारण सैकड़ों कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को लोहिया नगर और मिश्रौली मार्ग से लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ा। राहगीरों का कहना है कि समय पर और गुणवत्तापूर्ण कार्य होता, तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता।

Related Articles

Back to top button