पट्टी रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर दिनदहाड़े फायरिंग, दो रिश्तेदार व एक राहगीर घायल,
मौके पर मौजूद ब्रजेश तिवारी ने बताया की गोली ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ने चलाई

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
कोतवाली के समीप स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में सोमवार दोपहर लगभग 1:10 बजे दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद अंधाधुंध फायरिंग हो गई। इस घटना में जमीन का बैनामा कराने आए दो लोगों और एक राहगीर को गोली लग गई। हमलावर मौके से बैनामा कराने आए व्यक्ति को जबरन उठाकर अपने साथ ले गए।फायरिंग के बाद रजिस्ट्री कार्यालय और आसपास के बाजार में अफरा-तफरी मच गई, व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे।
ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम
अकारीपुर निवासी बृजेश तिवारी सोमवार को नरंगपुर में डेढ़ विश्वा प्लाट का बैनामा कराने के लिए रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे थे। उनके साथ सुलतानपुर जनपद के चांदा थाना क्षेत्र के बैती गांव निवासी रिश्तेदार आदित्य मिश्रा (28) और अरुण मिश्रा समेत अन्य सहयोगी भी मौजूद थे।जैसे ही बैनामा लेखन का कार्य चल रहा था, दोपहर में कुछ लोग वहां पहुंचे और बैनामा कराने आए लोगों से कहा-सुनी करने लगे। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और उनमें से एक ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी।फायरिंग में आदित्य मिश्रा की कमर में और अरुण मिश्रा के पैर में गोली लगी। इसके साथ ही वहां मौजूद एक राहगीर भी गोली का शिकार हो गया। मौके पर मौजूद ब्रजेश तिवारी ने बताया की गोली ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ने चलाई।