एपीएस एकेडमी में मंगल पाण्डेय जयंती पर कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह, डिप्टी सीएम ने किया दीप प्रज्वलन

गाँव लहरिया न्यूज़/लखनऊ
सेनानी विहार स्थित एपीएस एकेडमी इंटर कॉलेज में आजादी के प्रथम नायक पंडित मंगल पाण्डेय जी की जयंती पर श्री चंद्र दत्त मेमोरियल ट्रस्ट, ओम ब्राह्मण महासभा एवं महाकवि बाण फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।समारोह का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा,“मंगल पाण्डेय जी ने ईस्ट इंडिया कंपनी के चर्बी लगे कारतूसों का विरोध कर देश में आजादी की अलख जगाई। उनका बलिदान हर भारतीय के लिए प्रेरणास्त्रोत है।”विशिष्ट अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि मंगल पाण्डेय जैसे वीरों से देशभक्ति का जज्बा प्राप्त करना चाहिए।
कार्यक्रम में कवियों और छात्रों द्वारा काव्य पाठ और नाटक प्रस्तुत किए गए। वीर रस से ओत-प्रोत रचनाओं ने श्रोताओं को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।श्री चंद्र दत्त सेनानी मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी मा. शिव प्रकाश मिश्रा सेनानी और चेयरपर्सन श्रीमती सिंधुजा मिश्रा सेनानी एडवोकेट (भाजपा प्रत्याशी कुंडा) ने आगंतुकों का आभार जताया।
कार्यक्रम का संचालन ओम ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी और योग शिक्षिका सुष्मिता श्रेष्ठा ने किया। इस अवसर परपूर्व न्यायाधीश चंद्र भूषण पाण्डेय, डॉ. शक्ति कुमार पाण्डेय, हाईकोर्ट एड. चंद्रा, कमलेश श्रीवास्तव (चेयरमैन, यूपी अपराध निरोधक समिति), राजेंद्रनाथ त्रिपाठी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा), समाजसेवी मुरलीधर आहूजा, आचार्य डॉ. उमेश चंद्र पाण्डेय, उत्कर्ष शुक्ल, अजय त्रिपाठी, सी यू पाण्डेय, शशिकांत तिवारी, पूर्व सैनिक, अधिवक्ता, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।