पट्टी में खूनी खेल: एसपी का भरोसा टूटा, कोतवाली के बगल खुलेआम गोलियां चलीं, तीन घायल

एसपी ने कहा था- “कुछ नहीं होगा, फोर्स दे रहा हूं” लेकिन… कोतवाली के करीब से ही गोली मारकर फरार हुए आरोपी

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

रजिस्ट्री कार्यालय पट्टी में सोमवार दोपहर खूनी खेल देखने को मिला। कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजी, बाजार में अफरा-तफरी मच गई। जमीन के बैनामे को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने खुलेआम पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी।इस हमले में दो सगे भाइयों समेत एक राहगीर घायल हो गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि एसपी से सुरक्षा बल की मांग के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और बदमाशों ने पूरे कस्बे में दहशत फैला दी।

एसपी ने कहा था- “कुछ नहीं होगा, फोर्स दे रहा हूं” लेकिन…

शनिवार को ही जमीन के बैनामे को लेकर विवाद की आशंका जताई गई थी। अकारीपुर निवासी बृजेश तिवारी और उनके परिजन बैनामा कराने आए थे। उन्होंने एसपी डॉ. अनिल कुमार से मिलकर सुरक्षा बल मांगा।

 एसपी ने भरोसा दिया था कि “कुछ नहीं होगा, फोर्स दे रहा हूं।”

लेकिन सोमवार को जब बृजेश तिवारी रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे, कोई पुलिस बल वहां नहीं था। इसी दौरान विवाद हुआ और देखते ही देखते बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर गोलियों की बौछार कर दी।

 कोतवाली के बगल, फिर भी न पहुंची पुलिस

दिनदहाड़े हुए इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। कोतवाली के सामने ही बदमाशों ने बृजेश तिवारी के रिश्तेदारों पर हमला किया।फायरिंग में चांदा निवासी आदित्य मिश्रा (28) की कमर और अरुण मिश्रा के पैर में गोली लगी। वहीं एक राहगीर भी गोली लगने से घायल हुआ। मौके पर मौजूद बृजेश तिवारी ने आरोप लगाया कि ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ने ही गोली चलाई और बदमाशों के साथ मिलकर हमला किया।

फायरिंग के बाद पुलिस पहुंची, कस्बे में दहशत

सूचना मिलने पर सीओ मनोज कुमार सिंह और कोतवाल पंकज राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। घायलों को सीएचसी पट्टी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया।फायरिंग के बाद बाजार बंद हो गया, व्यापारी अपनी दुकानें छोड़कर भाग निकले।

Related Articles

Back to top button