प्रधान संघ अध्यक्ष संग्रामपुर ‘मुन्ना सिंह’ के घर पहुंचे एमएलसी गोपाल जी, जताया शोक

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
प्रधान संघ अध्यक्ष संग्रामपुर संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के घर धौरहरा में सोमवार को एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया पहुंचे। उन्होंने स्व. अवधेश कुमारी (पत्नी स्व. फौजदार सिंह पहलवान) के निधन पर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।स्व. अवधेश कुमारी का 9 जुलाई, बुधवार को स्वर्गवास हो गया था। इस दुखद घड़ी में पूर्व एमएलसी ने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि ईश्वर उन्हें इस कठिन समय से उबरने की शक्ति दें। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।इस अवसर पर दीपक सिंह, अमलदार सिंह, अंकित सिंह समेत पूरा परिवार मौजूद रहा। गांव और आसपास के क्षेत्र के कई लोग भी शोक जताने पहुंचे।