दावते इस्लामी इंडिया के GNRF विभाग की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

दावते इस्लामी इंडिया के GNRF (Green Nature Relief Foundation) विभाग की ओर से रविवार को विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए।इस अवसर पर मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद सरफराज़, मोहम्मद शबान, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद शाहज़ादे उर्फ जानू, मोहम्मद राजा अंसारी, भोले हाजी सईद, अकबर अली, मोहम्मद अयान, मोहम्मद आरिफ राईन और मोहम्मद फ़ैज़ राईन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।मुफ़्ती मोहम्मद सरफराज़ ने कहा, “पेड़-पौधे लगाना और उनकी हिफाजत करना हर इंसान का फर्ज है। दावते इस्लामी की यह पहल समाज के लिए प्रेरणा है।” उन्होंने सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया।

Related Articles

Back to top button