बड़ी खबर : ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ने पट्टी की सड़क पर बरपाया खून का कहर, कानून को दिखाया ठेंगा!

एसपी से लगाई थी सुरक्षा की गुहार, फिर भी न बच सकी जान

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

प्रतापगढ़ की पट्टी तहसील में दिनदहाड़े खून की होली खेली गई। ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ने हाथ में पिस्टल लेकर खुलेआम गोलियां बरसाईं और CCTV कैमरे में कैद होते हुए भी बेखौफ सड़क पर चहलकदमी करता रहा।हैरानी की बात यह रही कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस मौजूद थी, लेकिन उनकी हिम्मत सुशील सिंह के सामने जवाब दे गई। कानून के रखवालों की यह खामोशी कई सवाल खड़े कर रही है।

एसपी से लगाई थी सुरक्षा की गुहार, फिर भी न बच सकी जान

गोलीकांड में घायल पीड़ित ने पहले ही अपनी जान का खतरा बताते हुए एसपी से सुरक्षा मांगी थी, लेकिन उसे समय रहते सुरक्षा नहीं दी गई। इस लापरवाही ने उसकी जिंदगी को मौत के मुंह में धकेल दिया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।खुलेआम गोलीकांड और पुलिस की मूकदर्शक भूमिका ने साफ कर दिया है कि जिले में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं और कानून कितना पंगु।

ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम

अकारीपुर निवासी बृजेश तिवारी सोमवार को नरंगपुर में डेढ़ विश्वा प्लाट का बैनामा कराने के लिए रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे थे। उनके साथ सुलतानपुर जनपद के चांदा थाना क्षेत्र के बैती गांव निवासी रिश्तेदार आदित्य मिश्रा (28) और अरुण मिश्रा समेत अन्य सहयोगी भी मौजूद थे।जैसे ही बैनामा लेखन का कार्य चल रहा था, दोपहर में कुछ लोग वहां पहुंचे और बैनामा कराने आए लोगों से कहा-सुनी करने लगे। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और उनमें से एक ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी।फायरिंग में आदित्य मिश्रा की कमर में और अरुण मिश्रा के पैर में गोली लगी। इसके साथ ही वहां मौजूद एक राहगीर भी गोली का शिकार हो गया। मौके पर मौजूद ब्रजेश तिवारी ने बताया की गोली ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ने चलाई

 

Related Articles

Back to top button