बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक में हुआ करोडो का हेर फेर मिशन प्रबंधक पर करोड़ों के गबन का मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

 

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम में तैनात रहे उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के ग्राम विकास प्रबंधक रामानंद सिंह पर करीब ₹1 करोड़ 4 लाख 21 हजार 468 रुपये के गबन का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में अब उनके खिलाफ धोखाधड़ी व गबन समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।खंड विकास अधिकारी (बाबा बेलखरनाथ) राजीव पांडे ने इस घोटाले की लगातार शिकायत जिलाधिकारी व एनआरएलएम के उच्चाधिकारियों से की थी। लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते लंबे समय तक कार्रवाई नहीं हो सकी। अंततः जिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई करते हुए विकासखंड मंगरौरा में तैनात ब्लॉक प्रबंधक रामानंद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया।सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) कृष्ण कुमार यादव की तहरीर पर थाना दिलीपपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गबन और विभागीय धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।थानाध्यक्ष दिलीपपुर शत्रुघ्न वर्मा ने बताया कि “सहायक विकास अधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”सूत्रों के अनुसार, गबन की यह रकम विभिन्न योजनाओं और मदों से की गई थी। इस घोटाले के उजागर होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button