ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की सफलता पर पट्टी में निकलेगी तिरंगा यात्रा
पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह होंगे मुख्य अतिथि, नगर में देशभक्ति का माहौल

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता को लेकर पट्टी नगर में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल है। इसी क्रम में 24 मई को सायं 5 बजे पट्टी ब्लॉक सभागार से एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यात्रा की रूपरेखा तय की गई। उन्होंने बताया कि यात्रा में पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए देशप्रेम का संदेश देगी।बैठक में जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष रमेश सोनी, पंकज सिंह राजू, निशांत श्रीवास्तव, आलोक सोनी, मनोज खंडेलवाल, अनीश खरे, अभिषेक सिंह, सभासद सत्यप्रकाश जायसवाल, संतोष पुष्पाकर, रजनीश मौर्य, शीतला प्रसाद सरोज, अनुपम कुमार सिंह तथा सह संयोजक जुनैद कादरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।