20वीं किस्त पाकर किसान हुए खुश, पीएम मोदी का सीधा प्रसारण देखा

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त शनिवार को किसानों के खातों में पहुंचते ही किसानों के चेहरे खिल उठे। सरकार द्वारा ₹2000 की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी गई।
संग्रामपुर क्षेत्र के भवसिंहपुर पंचायत भवन में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी से सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसे किसानों ने भाजपा नेताओं के साथ देखा।नेवादा कनू निवासी किसान सतगुरु वर्मा पुत्र भैया राम ने बताया,”किसान सम्मान निधि हमारे लिए बहुत लाभकारी है। यह पैसा समय-समय पर आता है, जिससे खाद, बीज और सिंचाई का काम आसानी से हो जाता है।”इसी तरह मधुपुर खदरी निवासी अजय बहादुर सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि,”यह योजना किसानों के हित में मील का पत्थर साबित हो रही है।”कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष केदारनाथ पांडे, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष देवनारायण तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकेश यादव, मंडल महामंत्री आलोक तिवारी, कन्हैया लाल पांडे, सोनू तिवारी, एडीओ एजी चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, गोदाम प्रभारी रामकेदार निषाद, पवन वर्मा, राजकुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे और प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना।