सहजीपुर के बच्चों ने मनमोहक शैक्षिक गतिविधियों से जीता दिल

गतिविधि आधारित शिक्षा से बच्चों में सीखने की रुचि और रचनात्मकता दोनों बढ़ती हैं"-शशांक कुमार मिश्र (BEO)

गाँव लहरिया न्यूज़/संग्रामपुर, अमेठी

खंड शिक्षा अधिकारी शशांक कुमार मिश्र के नेतृत्व में चल रहे आज की गतिविधि कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय सहजीपुर में शनिवार को बच्चों ने विभिन्न शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।भाषा, गणित और अंग्रेजी विषयों में आयोजित गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने मौखिक और लिखित भाषा, देश की भाषाओं, विभिन्न गणितीय आकृतियों और समय की इकाइयों के संबंध की जानकारी प्रस्तुत की। अंग्रेजी विषय में बच्चों ने फलों और सब्जियों के नाम को कटिंग चित्रों की मदद से रोचक ढंग से सीखा।कार्यक्रम में बरसात के मौसम पर आधारित गीतों और नृत्य ने सबका ध्यान खींचा। विद्यालय के अनन्या, निष्ठा, अमन, वैष्णवी, महक और कायनात सहित कई बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक दिशा यादव सहित सहायक शिक्षक अच्छे लाल, रामेंद्र त्रिपाठी और मालती देवी उपस्थित रहे।खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि “गतिविधि आधारित शिक्षा से बच्चों में सीखने की रुचि और रचनात्मकता दोनों बढ़ती हैं।”

Related Articles

Back to top button