किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त पाते ही खिले किसानों के चेहरे, पट्टी में मीठा बांटकर मनाया जश्न
एच.यू.आर.एल. और इंडोरामा कंपनियों के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त शनिवार को किसानों के बैंक खातों में पहुंचते ही क्षेत्र के किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सरकार द्वारा ₹2000 की राशि सीधे किसानों के खातों में भेजी गई। इस अवसर पर पट्टी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
मीठा खिलाकर मनाई गई खुशी
कार्यक्रम का आयोजन मेसेर्स प्रदीप कुमार फर्टिलाइजर, पट्टी में किया गया। यहां पहुंचे किसानों का फर्टिलाइजर फर्म के संचालकों द्वारा मीठा खिलाकर स्वागत किया गया। किसान भाइयों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ने उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद की है।उपस्थित किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी से सीधा प्रसारण बड़े उत्साह के साथ देखा। इस दौरान किसानों ने जोरदार तालियां बजाकर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
किसानों ने साझा की अपनी राय
किसान शीतला प्रसाद पांडेय ने कहा,”किसान सम्मान निधि हमारे लिए बहुत लाभकारी है। यह पैसा समय-समय पर आता है, जिससे खाद, बीज और सिंचाई का काम आसानी से हो जाता है।”इसी तरह पूरे बाबू गाँव निवासी किसान बाबू लाल वर्मा ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि,”यह योजना किसानों के हित में मील का पत्थर साबित हो रही है। आर्थिक संकट के समय यह राशि किसानों के लिए बहुत सहायक होती है।”
कंपनियों ने बताया योजना का लाभ
इस कार्यक्रम का आयोजन एच.यू.आर.एल. गोरखपुर और इंडोरामा सुल्तानपुर फर्टिलाइजर कंपनियों के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।प्रोपराइटर प्रमोद कुमार खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों के लिए जीवनरेखा बन चुकी है।वहीं प्रवेश खंडेलवाल ने बताया कि यह योजना किसानों को छोटी-छोटी जरूरतों के लिए साहूकारों के चक्कर काटने से बचाती है और उनकी खेती को समय पर सहारा देती है।
किसानों ने जताया आभार
किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से उन्हें आर्थिक संबल मिल रहा है।कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों किसान शामिल हुए और इस मौके को जश्न की तरह मनाया।