संग्रामपुर सीएचसी में 75 टीबी मरीजों का इलाज जारी, 28 ग्राम सभाएं घोषित हुईं टीबी मुक्त

गाँव लहरिया न्यूज़ /अमेठी
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) संग्रामपुर में 75 टीबी मरीजों का इलाज चल रहा है। इस अभियान के दौरान 37 ग्राम सभाओं में विशेष जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 15,000 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।जांच में बलगम, एक्स-रे और ट्रूनेट जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया। इसके फलस्वरूप 60 नए टीबी मरीजों की पहचान की गई जिन्हें तुरंत इलाज के लिए पंजीकृत कर लिया गया। सभी मरीजों को मुफ्त दवा, पोषण पोटली और ₹1000 की आर्थिक सहायता उनके बैंक खातों में दी जा रही है।सीएचसी प्रभारी डॉ. संतोष सिंह के निर्देशन में अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान खंड विकास अधिकारी शिवपूजन भारतीया ने ‘निक्षय मित्र’ के रूप में 10 मरीजों को पोषण पोटली वितरित की। अभियान के माध्यम से संग्रामपुर क्षेत्र की 28 ग्राम सभाओं को टीबी मुक्त घोषित किया गया, जिन्हें प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।कार्यक्रम को सफल बनाने में एआरओ संतोष यादव, बीपीएम शंभूनाथ पांडेय, बीसीपीएम तीर्थराज यादव, 6 सीएचओ, 79 आशा बहुओं सहित लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र वर्मा, लैब असिस्टेंट मुकेश कुमार और एक्स-रे टेक्नीशियन मनोज कुमार का सराहनीय योगदान रहा।