अमेठी: एंटी रोमियो अभियान के तहत 6 मनचलों को दी गई कड़ी हिदायत

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
गुरुवार को थाना संग्रामपुर क्षेत्र के अमेठी-चंद्रिकन मार्ग पर एंटी रोमियो अभियान के तहत चेकिंग अभियान चलाया गया। महिला कांस्टेबल कुमारी सरिता और कांस्टेबल बृजमोहन द्वारा चलाए गए इस अभियान में सड़क पर घूम रहे संदिग्ध युवकों की जांच की गई। जांच के दौरान 6 युवकों को पकड़कर कड़ी हिदायतें दी गईं और भविष्य में किसी भी तरह की छेड़छाड़ या अनुशासनहीनता से बचने की चेतावनी दी गई।कुमारी सरिता ने बताया कि यह अभियान महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा की दृष्टि से चलाया जा रहा है। थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में नियमित रूप से इस तरह के चेकिंग अभियान संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एंटी रोमियो स्क्वॉड एक संयुक्त कार्यक्रम है जिसमें पुलिस और सामाजिक संगठन मिलकर काम कर रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य छेड़खानी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाना है।