कंधई थाना क्षेत्र की युवती को पुलिस ने बिहार से किया बरामद, फर्जी मेजर बनकर ले गया था युवक

गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी
कंधई थाना क्षेत्र की एक 19 वर्षीय युवती को फर्जी सेना अधिकारी बनकर बहलाने-फुसलाने वाले युवक के साथ बिहार भाग जाने के लगभग दो सप्ताह बाद पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने उसे बुधवार शाम बिहार के भागलपुर जिले के भवानीपुर इलाके से बरामद किया और गुरुवार को कंधई थाने लाकर बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती 9 मई की सुबह पट्टी नगर स्थित एक लाइब्रेरी में पढ़ने गई थी। जब उसके पिता सुबह 10 बजे टिफिन देने पहुंचे और संपर्क करने का प्रयास किया, तो युवती का मोबाइल बंद मिला। परेशान परिजनों ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच करवाई, जिसमें वह प्रतापगढ़ की ओर जाती एक टेम्पो में सवार होती दिखी।युवती के पिता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, उनकी बेटी इंस्टाग्राम पर एक युवक के संपर्क में थी, जो खुद को भारतीय सेना का मेजर बताता था। उस युवक ने सेना की वर्दी और फर्जी आईडी के माध्यम से युवती को विश्वास में लेकर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। परिजनों का यह भी आरोप है कि युवती को धमकी देकर डराया भी गया था।पलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल की लोकेशन और मुखबिर की सूचना के आधार पर दीवानगंज चौकी प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में युवती को बरामद किया। हालांकि, आरोपित युवक रितेश कुमार यादव, निवासी भवानीपुर (भागलपुर, बिहार), मौके से फरार हो गया।कंधई थाना प्रभारी गुलाब चंद्र सोनकर ने बताया कि युवती ने प्रारंभिक बयान में युवक के साथ स्वेच्छा से जाने की बात कही है। पुलिस बयान के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।पुलिस टीम द्वारा की गई तत्परता से परिजनों ने राहत की सांस ली है, हालांकि अब पूरा मामला युवती के बयान और सबूतों के आधार पर आगे बढ़ेगा।