संग्रामपुर: समर कैंप में मिली-जुली रही परिषदीय स्कूलों की तस्वीर

अभिभावकों व बच्चों में उत्साह की दिखी कमी

गाँव लहरिया न्यूज़ /संग्रामपुर

गर्मी की छुट्टियों में इस बार परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को सीखने व आनंद का अवसर देने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर शुरू हुए इस कार्यक्रम में योग, लोकनृत्य, खेलकूद व रचनात्मक गतिविधियों का अभ्यास कराया जा रहा है। समर कैंप 1 जून से 15 जून तक संचालित होगा।हमारे रिपोर्टर ने दूसरे दिन संग्रामपुर क्षेत्र के धौरहरा, छाछा, धोएं, बनवीरपुर, चण्डेरिया, भावलपुर, गूजीपुर, कसारा, जरौटा, उच्च प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर व अम्मरपुर जैसे परिषदीय विद्यालयों का दौरा किया, जहां स्थिति भिन्न-भिन्न रही। शुकुलपुर में अनुदेशक सुनील पंकज सिंह और महिला शिक्षामित्र द्वारा बच्चों को योगासन कराते देखा गया, जो समर कैंप के उद्देश्यों को साकार करता दिखा। वहीं कुछ विद्यालयों में शिक्षक समय से पहले विद्यालय पहुंचे, लेकिन बच्चों की उपस्थिति न के बराबर रही, जिससे उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा। तिवारीपुर जैसे विद्यालयों में बच्चों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रही, जबकि कई अन्य विद्यालयों में गिनती के बच्चे ही पहुंचे।हालांकि, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही, लेकिन समर कैंप को लेकर अभिभावकों व बच्चों में उत्साह की स्पष्ट कमी दिखाई दी।

Related Articles

Back to top button