पट्टी में ध्वस्त हुआ ट्रैफिक सिस्टम, प्रशासन बेखबर, जनता बेहाल

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर ही आए दिन भारी जाम लग रहा है, लेकिन पुलिस-प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पट्टी में ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है, और प्रशासन ‘कुंभकर्णी नींद’ में सोया हुआ प्रतीत होता है।प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर सड़क अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के जो दावे किए जाते हैं, वे पट्टी क्षेत्र में पूरी तरह फेल होते नजर आ रहे हैं। कभी जो सुधार की दिशा में शुरुआत हुई थी, वह अब फिर अव्यवस्था में बदल चुकी है।सड़कों पर दुकानों का अतिक्रमण, अव्यवस्थित वाहन पार्किंग और पुलिस की निष्क्रियता ने हालात बद से बदतर कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जिम्मेदार कोतवाल साहब को इस समस्या की जानकारी होने के बावजूद भी वे इस ओर गंभीर नहीं दिखते।