पुन्नपुर में आवारा पशुओं से त्रस्त किसानों का प्रदर्शन

रोजी-रोटी पर संकट, गौशाला पर भी उठाए सवाल, प्रशासन से राहत की मांग

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा पुन्नपुर में रविवार को किसानों ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि आवारा पशु दिन-रात खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इससे उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि वे रात-दिन खेतों की रखवाली करते हैं, लेकिन इसके बावजूद आवारा पशुओं का झुंड फसलों को नुकसान पहुंचा देता है। सड़कों पर घूमते पशु यातायात बाधित कर रहे हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा रहे हैं।ग्राम निवासी दिनेश ने बताया कि “ग्राम सभा सरैया कनू में अस्थाई गौशाला बनी हुई है। लेकिन रात में वहां के संरक्षित पशुओं को बाहर छोड़ दिया जाता है। ये ही पशु खेतों में घुसकर तबाही मचा रहे हैं।”किसान धर्मेंद्र वर्मा ने कहा कि वे सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, लेकिन आवारा पशुओं की वजह से उनकी फसलें चौपट हो रही हैं और आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।शीतला गंज बाजार के पास अक्सर आवारा पशुओं की वजह से हादसे होते हैं। ग्रामीण प्रिंस सिंह ने कहा कि “शासन के निर्देश पर चल रही गौशाला में दिन में तो गायें रहती हैं, लेकिन रात में यही गायें आवारा पशु बनकर खेतों में घुस जाती हैं।”धान की रोपाई कर रहे किसान मनजीत ने बताया कि बीती रात आवारा पशुओं ने उसकी नर्सरी को नष्ट कर दिया, जिससे धान की रोपाई बाधित हो गई।सलमान ने कहा कि शीतला गंज बाजार प्रतापगढ़ सीमा से सटा है। “वहां से भी आवारा पशु पुन्नपुर में आकर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।”किसान रिंकू सिंह ने कहा कि “हम अपनी रोजी-रोटी के लिए छोटी दुकान करते हैं, लेकिन अब दुकान बंद कर रात-रात भर खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है।”रंजीत, विनोद, राकेश समेत दर्जनों किसानों ने प्रशासन से आवारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Related Articles

Back to top button