सियार के हमले से युवक घायल, अस्पताल में भर्ती

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

थाना संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे जयतराय मजरा कंसापुर में गुरुवार को खेत में चारा काटने गए युवक पर पागल सियार ने हमला कर दिया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया।जानकारी के अनुसार, गांव निवासी राहुल मौर्या (30) गुरुवार की शाम खेत में चारा काटने गया था। इसी दौरान खेत में घूम रहा एक पागल सियार अचानक राहुल पर झपट पड़ा। सियार ने उसके दोनों हाथों में कई जगह काट लिया।

शोर सुनकर आसपास काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने बड़ी मुश्किल से सियार को भगाया और राहुल की जान बचाई। परिजन घायल हालत में राहुल को नजदीकी निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है।ग्रामीणों के अनुसार, हमला करने वाला पागल सियार बाद में मौके पर ही मर गया। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से गांव में घूम रहे जंगली जानवरों पर रोक लगाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button