जिलाधिकारी ने सुनीं शिकायतें, मौके पर दिए निस्तारण के निर्देश

चारों तहसीलों में लगा संपूर्ण समाधान दिवस

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

जनपद की चारों तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। तहसील अमेठी में जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में लोगों की समस्याएं सुनी गईं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि “शिकायतें लंबित न रहें। जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए।” उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे हर दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनता की समस्याएं सुने और समाधान सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक ने सुनीं पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतें

समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतें सुनीं और संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए।संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी अमेठी आशीष कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button