भविष्य को हरा-भरा बनाने का संकल्प: भवसिंहपुर में 12 हजार पौधों का रोपण 

ग्राम प्रधान अशोक कुमार उपाध्याय ने किया अभियान की शुरुआत

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

पर्यावरण बचाने और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा देने के संकल्प के साथ भवसिंहपुर में वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हुई। रविवार को ग्राम प्रधान अशोक कुमार उपाध्याय ने अभियान का शुभारंभ करते हुए गांव में विभिन्न प्रकार के औषधीय, फलदार, इमारती और सुगंधित पौधों का रोपण किया।इस अवसर पर प्रधान ने कहा, “वृक्षारोपण पर्यावरण का श्रृंगार है। ये पौधे भविष्य में शुद्ध हवा, मीठे फल, औषधि और कीमती लकड़ी देंगे।”अभियान के तहत शीशम, सागौन, अर्जुन, सहजन, आंवला समेत औषधीय पौधों के साथ-साथ इमारती लकड़ी और खुशबूदार पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में संग्रामपुर प्रधान इंद्रभान सिंह विशिष्ट अतिथि रहे।कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद इब्राहिम, डिप्टी रेंजर बृषकेतु श्रीवास्तव, वन दरोगा रणवीर सिंह, वनरक्षक मो. सफीक सहित विभाग के अधिकारी, मजदूर और दर्जनों ग्रामीण महिलाओं ने मिलकर पौधों का रोपण किया।यह अभियान 9 जुलाई तक निरंतर चलेगा।

Related Articles

Back to top button