संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत किसानों की जागरूकता संगोष्ठी, ग्रामीणों ने लिया बीमारी मुक्त गांव का संकल्प

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
जिले में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शुक्रवार को गाजीपुर-सहजीपुर गांव में किसानों के साथ जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को संचारी रोगों की रोकथाम के उपायों के प्रति जागरूक किया।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कृषि अधिकारी पवन वर्मा ने कहा कि साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, एंटी लार्वा का छिड़काव और जलभराव रोकने जैसे उपाय अपनाकर हम मच्छरों के प्रजनन को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बुखार होने पर तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में इलाज कराना चाहिए ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके।पवन वर्मा ने चूहों और छछूंदरों से होने वाली लैप्टोस्पायरोसिस जैसी गंभीर बीमारी के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह बीमारी मिट्टी और पानी के माध्यम से फैलती है और इससे बुखार, उल्टी-दस्त, जुकाम, सिर दर्द और शरीर में अकड़न जैसी समस्याएं हो सकती हैं। बचाव के लिए चूहों के बिलों में विषाक्त भोजन रखने की सलाह दी गई ताकि इनके प्रकोप को कम किया जा सके।इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद पांडे, ग्रामीण बृजेश सिंह, अजय सिंह, रामधनी वर्मा, ब्रह्मदीन वर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभी ने गांव को संचारी रोगों से मुक्त बनाने का संकल्प लिया।