परिषदीय विद्यालयों में 21 मई से तीन सप्ताह का समर कैंप

अनुदेशक और शिक्षामित्र करेंगे कैम्प का संचालन

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़।

जिले के परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों (कक्षा 6-8) में 21 मई से 15 जून 2025 तक तीन सप्ताह का समर कैंप आयोजित किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी है।समर कैंप प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित होगा, हालांकि स्थानीय आवश्यकताओं और परिस्थितियों के आधार पर समय में परिवर्तन संभव है। इसमें विद्यालयों के शिक्षामित्र, अनुदेशक और स्वप्रेरित शिक्षक बच्चों के साथ विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ करेंगे।कैम्प में सामुदायिक सहयोग भी सुनिश्चित किया जाएगा, जहां स्नातक छात्र-छात्राएं, एनसीसी प्रमाण पत्र धारक और स्थानीय स्वैच्छिक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा। प्रत्येक समर कैंप के संचालन हेतु दो कार्मिकों (एक अनुदेशक और एक शिक्षामित्र) को नियोजित किया जाएगा।भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि यह समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनके रचनात्मक कौशल को निखारने का महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।

Related Articles

Back to top button