हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बाराबंकी में डॉक्टर्स को मिली बड़ी सफलता, रचा नया कीर्तिमान

हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बाराबंकी में 8 किलोग्राम वजनी यूटेराइन फाइब्रॉइड का सफल ऑपरेशन

गाँव लहरिया न्यूज़/बाराबंकी

हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बाराबंकी के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ने चिकित्सा क्षेत्र में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। यहां की विशेषज्ञ चिकित्सा टीम ने 39 वर्षीय महिला मरीज के गर्भाशय से लगभग 8 किलोग्राम वजनी विशाल यूटेराइन फाइब्रॉइड का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया।मरीज, जो सरदारगंज, बाराबंकी की निवासी हैं, पिछले 3 वर्षों से निचले पेट में सूजन और दर्द की शिकायत कर रही थीं। पिछले डेढ़ वर्ष में यह समस्या गंभीर हो गई, जिससे उन्हें पेशाब में भी कठिनाई हो रही थी। प्रारंभिक जांच के बाद, एमआरआई रिपोर्ट में एक विशाल यूटेराइन ट्यूमर की पुष्टि हुई, जिसके बाद शल्य चिकित्सा का निर्णय लिया गया।ऑपरेशन हिंद इंस्टीट्यूट के अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञों और एनेस्थीसिया विभाग की टीम द्वारा किया गया। ऑपरेशन के दौरान 36 x 24 सेंटीमीटर आकार का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया। मरीज की स्थिति को स्थिर रखने के लिए उन्हें 6 यूनिट पीआरबीसी, 12 यूनिट एफएफपी और 2 यूनिट आरडीपी का ट्रांसफ्यूजन भी किया गया, जो अस्पताल के ब्लड बैंक से उपलब्ध कराया गया।ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति पूरी तरह स्थिर रही और उन्हें एक सप्ताह के भीतर स्वस्थ अवस्था में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मरीज और उनका परिवार इस सफल उपचार से बेहद प्रसन्न हैं।हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बाराबंकी के डॉक्टरों ने इस सफलता को अपने उच्च मानकों और मरीजों की देखभाल में मानवीय संवेदना का परिणाम बताया है। यह उपलब्धि संस्थान की कुशल चिकित्सा टीम और अत्याधुनिक तकनीकों की क्षमता को दर्शाती है।

Related Articles

Back to top button