सेना का फर्जी मेजर बन युवती को लेकर फरार, पिता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

कधंई थाना क्षेत्र के तरदहा गांव में सनसनीखेज मामला

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

कधंई थाना क्षेत्र के तरदहा गांव में एक युवती को सेना का फर्जी मेजर बनकर अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी समीक्षा 9 मई की सुबह डिजिटल लाइब्रेरी पढ़ने गई थी। करीब दस बजे जब वह टिफिन देने गए तो उसका मोबाइल बंद मिला। आसपास के सीसीटीवी फुटेज में समीक्षा को एक टेम्पो में बैठकर प्रतापगढ़ जाते हुए देखा गया।समीक्षा की तलाश में परिवार के लोग प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पहुंचे और उसकी सहेलियों से जानकारी जुटाई। एक सहेली ने बताया कि समीक्षा की इंस्टाग्राम पर एक युवक से बातचीत हुई थी जो खुद को सेना का मेजर बताता था। इस युवक ने युवती को धोखा देकर बिहार ले जाने की कोशिश की।परिवार ने इस बात की पुष्टि तब की जब मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट से पता चला कि युवक ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर सेना की वर्दी पहनकर धमकी भी दी। पिता की तहरीर पर कधंई पुलिस ने फर्जी मेजर के खिलाफ अपहरण समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि युवती की तलाश में एक टीम गठित कर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button