सृजन कार्यशाला से बच्चों में जगेगी देशभक्ति की भावना: डॉ. शिवानी मातनहेलिया

उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, लखनऊ के सहयोग से आत्रेय एकेडमी में विशेष आयोजन

गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़।

उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, लखनऊ के सहयोग से आत्रेय अकेडमी में जिले में पहली बार ग्रीष्मकालीन संगीत कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस ने आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया यह कार्यशाला 20 मई से 29 मई तक आश्रय एकेडमी के फुलवारी परिसर में आयोजित की जाएगी।इस कार्यशाला में प्रसिद्ध प्रशिक्षकों द्वारा चौक-चौबंदिया भावना के गीतों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रेस वार्ता में मौजूद प्रख्यात समाजसेविका यश भारती डॉ. शिवानी मातन हेलिया ने कहा कि सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए बच्चों में देशप्रेम और सांस्कृतिक मूल्यों का संवर्धन आवश्यक है, जिसे संगीत के माध्यम से सरलता से किया जा सकता है।

पूरी तरह से निःशुल्क है कार्यशाला, ऐसे होगा पंजीकरण एवं संपर्क

कार्यशाला पूर्णतः निःशुल्क है और जिले के किसी भी विद्यालय के विभिन्न आयु वर्ग के छात्र इसमें भाग ले सकते हैं। यह प्रतिदिन शाम 4 बजे से 6 बजे तक संचालित की जाएगी।कार्यशाला में भाग लेने के इच्छुक छात्र प्रभाकर राय से 7097995608 पर संपर्क कर सकते हैं।आयोजकों ने जिले के सभी विद्यार्थियों से इस विशेष अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।

कार्यशाला के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी, बच्चों को प्रमाणपत्र भी मिलेगा

पआयोजन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक एवं जनजाति संस्कृति संरक्षण कार्यशाला की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त करने वाले बच्चों को सरकारी संस्था की ओर से प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।इस मौके पर प्रबंधक संदीप श्रीवास्तव, कार्यक्रम प्रभारी प्रभाकर राय, राम शर्मा, ममता दयाल और रूपम श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के प्रतिभाग से उत्साह जताया और कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

Related Articles

Back to top button