बीए चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा में छात्रा नकल करते पकड़ी गई, तत्काल निष्कासन

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज द्वारा संचालित बीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में नकल करते हुए एक छात्रा को रंगे हाथों पकड़ा गया। यह घटना स्थानीय परीक्षा केंद्र, सातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में हुई।

बेनी प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा हिंदी विषय की परीक्षा दे रही थी, जब आंतरिक उड़ाका दल ने औचक निरीक्षण के दौरान उसे नकल करते हुए पकड़ लिया।परीक्षा केंद्र के प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने तत्काल प्रभाव से छात्रा को अनुचित साधन प्रयोग का दोषी पाते हुए उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया। इस कार्रवाई की पुष्टि महाविद्यालय के जन सूचना अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार मिश्र ने की।परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा उड़ाका दलों की तैनाती की गई है, जो परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने के लिए लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button