अवैध खनन पर प्रशासन की सख्ती: पुलिस ने जेसीबी मशीन को किया सीज

ख़बर का असर

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

मिट्टी के अवैध खनन पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है। रमईपुर गाँव के स्थानीय निवासियों की शिकायत पर गाँव लहरिया के संवाददाता ने मौके से वीडियो बनाकर खबर प्रसारित की थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अवैध खनन में संलिप्त जेसीबी मशीन को आज भानेपुर गाँव में खनन करते हुए पकड़ा गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर रूर चौकी के मुख्य आरक्षी लालजी और आरक्षी अभिनव सिंह ने मौके पर पहुँचकर जेसीबी को सीज कर दिया।

गाँव लहरिया न्यूज़ हमेशा क्षेत्र के जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाता रहा है। यदि आपके क्षेत्र में भी अवैध खनन हो रहा है, तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें। आप चाहें तो फोटो और वीडियो बनाकर हमें भी भेज सकते हैं, हम आपकी आवाज उठाएंगे।

 

 

Related Articles

Back to top button